
नगरी -धमतरी वनांचल स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में शिक्षा के गुणात्मक सुधार हेतु सभी शासकीय-अशासकीय हाई स्कूल,हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों की विकासखंड स्तरीय बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी चन्द्रकान्त कौशिक एवं बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह द्वारा समस्त शासकीय-अशासकीय स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक 20 मई को जनपद पंचायत नगरी के सभाकक्ष में ली गयी |
बैठक में नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियों सहित सामान्य शाला संचालन, जाति प्रमाणपत्र शिविर, परीक्षा परिणाम, शाला की प्रस्तावित मांगों सहित शिक्षा के गुणात्मक सुधार संबंधी एजेंडा पर चर्चा की गयी .
विकासखंड स्तर पर कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में मेरिट आने वाले, उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले कक्षा दसवीं के 5 छात्र-छात्राओं तथा कक्षा बारहवीं के 5 छात्र-छात्राओं को आगामी तिथि में सम्मानित जाने हेतु निर्णय लिया गया.
बैठक में एस.डी.एम्.चंद्रकांत कौशिक द्वारा प्राचार्यों को नए शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने के पूर्व शाला की समुचित साफ़-सफाई एवं रंग-रोगन कराने के निर्देश दिए.
बैठक में तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु ने स्कूली बच्चों का जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी | इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने 20 मई से 23 मई तक ग्रामो में पालकों से संपर्क कर बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों को संकुल समन्वयकों, प्रधान पाठकों, शिक्षकों द्वारा संकलित करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है |
आगामी तिथि में शाला स्तर पर जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु शिविर आयोजित किये जायेंगे | बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने समस्त प्राचार्य को अपने संस्था के मेरिट विद्यार्थियों का नाम एवं पूर्ण विवरण विकासखंड शिक्षा कार्यालय नगरी में अनिवार्य रूप उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिए । (Block level meeting)
read also-अबूझमाड़ के पूर्व बस्तर डीवीजन कमेटी ने बोदली घोटिया चौक में बैनर पोस्टर फेंक कर दिखाया अपनी मैजूदगी
बी.ई.ओ. श्री सिंह ने बच्चों के बौद्धिक विकास एवं उनके अंर्तमन में छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए शालाओं में शिक्षकों एवं पालकों की सहमति तथा शाला विकास समिति एवं समुदाय के सहयोग से स्वैच्छिक रूप से “समर वेकेशन कैंप” आयोजित किये जाने के निर्देश दिए | बैठक में नायब तहसीलदार मुकेश गजेन्द्र, मंडल संयोजक श्वेता वर्मा , नगरी विकास विकासखंड के समस्त हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे.(Block level meeting)
read also-Chhattisgarh Board Result 2022-जल्द हेलीकॉप्टर की सैर करेंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड टॉपर्स