
लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया के नेतृत्व में 18 मई दिन बुधवार को लखनपुर पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम चिलबिल और परसोड़ी में कोयले का अवैध कारोबार में लिप्त जेसीबी मशीन, स्कॉर्पियो वाहन, मोटरसाइकिल, कोयला लोड ट्रैक्टर सहित ₹40000 नगद राशि जप्त कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।(Big action by Lakhanpur police)
लखनपुर थाना क्षेत्र में लगातार कोल माफियाओं के द्वारा ग्राम परसोड़ी, गुमगरा, चिलबिल में अवैध रूप से कोयला का उत्खनन कर परिवहन करने की शिकायत प्राप्त होने पर खनिज विभाग अंबिकापुर के द्वारा लखनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी लखनपुर पुलिस अपराध क्रमांक 100 / 2022 धारा 379 34 भा द वी खान और खनिज (वीनियम एवं विकास) अधिनियम 1957 की धारा 21(1) कायम कर विवेचना में लिया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में लखनपुर थाना प्रभारी
प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया के द्वारा टीम गठित करने के दौरान आरोपी अमोल राम राजवाड़े पिता गोविंद राम राजवाड़े उम्र 28 वर्ष, हरकेश्वर राम पिता देवन साय उम्र 32 वर्ष अमेस्वर प्रशाद पिता राम प्रशाद ग्राम चिलबिल , प्रदीप नागेश पिता माधो राम उम्र 22 वर्ष, कृष्णाराम राजवाड़े पिता नंदू राम उम्र 21 वर्ष निवासी पुहपुटरा , श्रीनंद सिंह पिता राम शंकर सिंह उम्र 42 वर्ष ,राम लखन राजवाड़े पिता रामफल रजवाड़े 50 वर्ष, रामशंकर कंवर।
पिता स्व उदय साय उम्र 63 वर्ष ग्राम कंठी थाना दरिमा को 18 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमोल रजवाड़े के द्वारा ट्रैक्टर में कोयला लोडकर नर्मदा तोल धर्म कांटा में तोल कराकर ग्राम कंठी के रामशंकर कवर के आरएसडीएस ईट भट्ठा में कोल परिवहन कर पहुंचाया करता था। कोल परिवहन के दौरान वह अपने स्कॉर्पियो वहांन तथा मोटरसाइकिल से कोयला परिवहन में लगे ट्रैक्टर के आगे आगे चलाकर एक थाना क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र कोयला पार किया करता था।
घटनास्थल एवं आरोपी गणों के अधिपत्य से 2 ट्रैक्टर में कोयला लोड एक ट्रैक्टर खाली, एक स्कार्पियो वाहन, एक मोटरसाइकिल, एक नग जेसीबी, वाहन, मोबाइल तथा कोयला बिक्री की राशि ₹40000 नगद जप्त किया गया है संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया सहायक उपनिरीक्षक डेबिड मिंज,अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक नरेंद्र जांगड़े, अनिल कमरे, देवेंद्र सिंह, ज्ञान तिग्गा सक्रिय है।(Big action by Lakhanpur police)