
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. देवपुरी इलाके में कारोबारी से लूट की वारदात हुई है. अज्ञात लुटेरों ने होलसेल कारोबारी से मारपीट कर लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए हैं. करीबन 50 लाख रुपए की रकम की लूट होने की सूचना है. माना थाना क्षेत्र का मामला है. SSP प्रशांत अग्रवाल मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं.(CG BIG BREAKING)
जानकारी के मुताबिक 3 बाइक पर 9 अज्ञात लुटेरे सवार थे. कारोबारी को जाता देख रोककर लात, घूंसे और डंडे से सिर पर हमला कर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. कारोबारी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसे एमएमआई अस्पताल में भर्ती किया गया है.
read also-Kazakhstan- 8वीं मंजिल की खिड़की से लटकी थी 3 साल की बच्ची,जान पर खेलकर शख्स ने बचाई बच्ची की जान
कारोबारी नरेंद्र खेतपाल टैगोर नगर निवासी के साथ लूटपाट की वारदात हुई है. घायल कारोबारी अनाज का कारोबार करता है. कारोबारी डूमरतराई स्थित अपनी दुकान से दो पहिया वाहन जुपिटर में नगद रकम लेकर घर लौट रहा था.
इस दौरान मिंटू स्कूल के पास अज्ञात लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है. कारोबारी ने वारदात के बाद सबसे पहले अपने लड़के कृष्ण खेतपाल को लहूलुहान हालत में वारदात की जानकारी दी.(CG BIG BREAKING)
read also-छत्तीसगढ़ में भाजपा का आंदोलन हुआ फ्लॉप, 70 हजार लोगों की गिरफ्तारी का किया था दावा, लेकिन हुआ ये