मंडप में ऐसे दूल्हा दुल्हन और ऐसी शादी आपने कभी नहीं देखी
भागलपुर– दूल्हा-दुल्हन बैंड, बाजा और बारात…सब कुछ वैसा ही जैसा आमतौर पर शादी में देखने को मिलता है। लेकिन, गोरखपुर के लोगों के लिए आज की ये शादी आम शादियों से कुछ अलग और खास रही.. शादी में आने वाले लोगों में दूल्हा-दुल्हन के साथ सेल्फी खिंचवाने का जुनून भी खूब दिखाई दिया.. इस शादी को हम इसलिए अनोखी कह रहे हैं क्योंकि इस शादी में दूल्हा 34 इंच और दुल्हन 33 इंच की है।
लेकिन अब वे भविष्य के सपने संजोए आम दूल्हा और दुल्हन की तरह सात फेरे लेकर जन्म-जन्मांतर के लिए एक-दूजे के हो गए। कहते हैं, जोड़ियां आसमान में बनती है और धरती पर मिलती हैं. बिहार के भागलपुर में एक ऐसी ही जोड़ी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस अनोखी शादी में बिन बुलाए हजारों की संख्या में मेहमान शामिल हुए…
NEWS :CG News- रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में फिर दिखेगी सचिन और सहवाग की जोड़ी… जाने कब होगा ये मैच
इतना ही नहीं लोगों ने दूल्हा और दुल्हन के साथ सेल्फी भी ली और दोनों को सफल दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं. यह शादी इसलिए बेहद खास रही क्योंकि दूल्हा 36 इंच और दुल्हन 34 इंच की थी….
पूरे इलाके में शादी की जमकर चर्चा हो रही है. 24 साल की दुल्हन ममता नवगछिया के अभिया बाजार किशोरी मंडल उर्फ गुजो मंडल की बेटी है. मसारू निवासी बिंदेश्वरी मंडल का पुत्र मुन्ना भारती 26 वर्ष का है…. दूल्हा और दुल्हन भागलपुर जिले के रहने वाले हैं. दरअसल, यह शादी इसलिए बेहद खास इसलिए हो गई क्योंकि 36 इंच के मुन्ना को उसकी लाइफ पाटनर मिल गई…. 34 इंच की ममता के साथ मुन्ना की जोड़ी देखते ही बन रही थी.
मौके पर मौजूद हर इस जोड़ी को अपने कैमरे में कैद कर रहा था. शादी के दौरान डीजे पर रब ने बना दी जोड़ी गाना बज रहा था और लोग इस पर जमकर डांस कर रहे थे….. इस शादी में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे थे…. जयमाला के समय लोगों का स्टेज पर पहुंचने का सिलसिला ऐसे शुरू हुआ कि रुकने का नाम नहीं ले रहा था…. पूरे इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.