बिलासपुर। (दिव्यांग व्हीलचेयर लिए फेरे ) अक्सर कई शादियां अपनी भव्यता के कारण सुर्खियां बनती हैं, लेकिन कई शादियां बेहद सादगी से होती है फिर भी चर्चित हो जाती है. ऐसी ही एक शादी इन दिनों आदिशक्ति मां महामाया मंदिर रतनपुर में मंगलवार को 81 वर-वधुओं के जोड़ों ने सात फेरे लेकर जीवन का साथा थामा. अक्षय तृतीया के शुभ मंगल अवसर पर वैदिक मंत्रों से महामाया नगरी गूंज उठी. मंगल परिणय में एक ऐसा भी जोड़ा था जिस पर सभी की नजरें थीं. एक दिव्यांग जोड़े ने व्हीलचेयर पर सात फेरे लेते हुए सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प भी लिया.
आदिशक्ति मां महामाया मंदिर ट्रस्ट विधिक विभाग रतनपुर और महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें 100 जोड़ों ने विवाह के लिए पंजीयन कराया था.
स्क्रूटनी के बाद 81 वर-वधुओं का विवाह संपन्न् कराया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोटा विधायक डा.रेणु जोगी व संसदीय सचिव और विधायक तखतपुर रश्मि आशीष सिंह ठाकुर ने विशेष रूप से शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया. (दिव्यांग व्हीलचेयर लिए फेरे ) मंदिर परिसर में आचार्यों के श्रीमुख से सामूहिक विवाह के लिए वैदिक मंत्र के साथ विवाह संपन्न् कराया गया.
इसमें सिरगिट्टी निवासी ब्रिज लाल सोनवानी और गौरी पिता सहदेव धुरी छतौना निवासी का भी विवाह हुआ। दोनों दूल्हा-दुल्हल पैरों से दिव्यांग हैं। इसके कारण ट्रस्ट की ओर से व्हीलचेयर पर सात फेरे लेने की व्यवस्था की गई थी।
NEWS: इस जगह घूमने जाओगे तो कपल बुजुर्ग का 50 रूपये में मिलेगा अनलिमिटेड में खाना,