छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गैंग रेप के मामले में 2 नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शादी कार्यक्रम से लौट रहे दंपती के साथ मारपीट और फिर पत्नी के साथ सामुहिक दुष्कर्म का आरोप तीनों पर है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 30 अप्रैल को बगीचा पुलिस थाने में पहुंची महिला ने खुद के साथ गैंग रेप होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला ने पुलिस को बताया कि 26 अप्रैल 2022 को अपने पति के साथ एक शादी कार्यक्रम में गई थी. शादी समाप्त होने पर 28 अप्रैल 2022 के प्रातः 03 बजे अपने पति के साथ मोटर सायकल से अपने घर बगीचा क्षेत्र में जाने के लिये निकली थी.
read also- कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषकों के साथ मनाया गया अक्ती तिहार, पढ़े खबर
महिला ने बताया कि कुछ दूर जाने पर पीछे से 1 मोटर सायकल में 3 लड़के इनका पीछा करते हुये आये. जब पीड़िता एवं उसका पति जंगल रास्ता के पास पहुंचे. इतने में तीनों लड़के उनके सामने आ गए. महिला ने बताया कि इतने में एक लड़का पीड़िता को पकड़ लिया और अन्य 2 लड़के इसके पति के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान पति बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद दो लड़कों ने पीड़िता के मुंह को कपड़ा से दबा कर जंगल के भीतर ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद वहां से फरार हो गए.
पीड़िता की शिकायत के बाद कार्रवई
महिला की शिकायत के बाद बगीचा पुलिस थाने में आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 376(घ) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई. इसके बाद घटना के आरोपीगण 2 अपचारी बालक उम्र 16 वर्ष एवं 17 वर्ष को संरक्षण में लिया गया एवं 1 अन्य आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया. पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया. आरोपियों के कब्जे से मोटर सायकल को जब्त कर लिया गया है. अपचारी बालक उम्र 16 वर्ष एवं 17 वर्ष को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया. सहआरोपी शुभम टोप्पो उम्र 18 साल निवासी दर्रीपारा पत्थलगांव को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.