छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
BREAKING : किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान,सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं करेगी तो होगा बड़ा आंदोलन……

किसान नेता राकेश टिकैत का बयान. हम लोग आंदोलन के हिस्सा है किसानों का कई महीनों से आंदोलन चल रहा है उनका समाधान कराएंगे। योजना तो पूरे प्रदेश के लिए होती है 27 गांव के किसानों की जमीन चली जाएगी।
छत्तीसगढ़ सरकार के साथ 5:00 बजे बातचीत होनी है इसके बाद पता चलेगा की क्या निर्णय सामने आता है। आंदोलन को कुचलने का प्रयास गलत है यह परंपरा नहीं होनी चाहिए सरकार यह काम करती है कि आंदोलन खत्म हो जाए।
सरकार को समझ आ गया कि लोग इकट्ठे होने वाले हैं तो परमिशन धरने की दी गई। प्रेशर से आंदोलन खत्म नहीं होता आंदोलन खत्म होता है बातचीत से। अगर सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं करेगी तो यह आंदोलन काफी लंबा चलेगा. नया रायपुर का आंदोलन दिल्ली से कमजोर नहीं है.