आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 36वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैंलेजर बैंगलोर (RCB) के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में पहले हैदराबाद के बॉलर्स ने घातक गेंदबाजी कर बैंगलोर की टीम को 68 रनों पर ऑल आउट कर दिया. गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली. इस सीजन में अभिषेक शर्मा को बतौर ओपनर खेलने का मौका मिला है, वे इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं. अभिषेक का कहना है कि वे हमेशा इस पोजिशन पर खेलना चाहते थे.
RCB के खिलाफ खेली विस्फोटक पारी
सनराइजर्स हैदराबाद को आरसीबी के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में सिर्फ 69 रनों की जरूरत थी. टारगेट काफी छोटा था और 21 साल के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी धुआंधार पारी के दम पर इस टारगेट को 8 ओवर में ही हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 28 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
IPL 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में अभिषेक शर्मा अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अभी तक 7 मैचों में 31.43 की औसत से 220 रन बनाए हैं. अभिषेक ने आरसीबी के खिलाफ खेली पारी के बाद कहा,’ टीम की जीत में योगदान देकर काफी अच्छा लग रहा है. मुझे लगता है कि मैंने अपने शॉट्स खेले. मैं हमेशा इस पोजिशन पर खेलना चाहता था और इस मौके का इंतजार कर रहा था. इसलिए जब मुझसे ओपन करने के लिए कहा गया तो मैं काफी एक्साइटेड हो गया. ब्रायन लारा और टॉम मूडी जैसे दिग्गजों से मुझे काफी मदद मिल रही है.’
SRH की टीम ने दिखाया भरोसा
अभिषेक शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. मेगा ऑक्शन में अभिषेक शर्मा को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने भी दिलचस्पी दिखाई थी. अंडर 19 वर्ल्ड कप में अभिषेक शर्मा ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया था. अभिषेक 2018 से आईपीएल में खेल रहे हैं. वे 2019 से सनराइजर्स हैदराबाद की ही टीम का हिस्सा हैं, इससे पहले वे दिल्ली के लिए खेले थे.