
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरता के परसा पारा में 20 अप्रैल दिन बुधवार की सुबह लगभग 6:00 बजे लहूलुहान स्थिति में फांसी पर लटका युवक का शव देखा गया स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही लखनपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच तथा पीएम रिपोर्ट आने उपरांत यह बात सामने आई कि काफी दिनों से दिमागी हालत खराब थी युवक ने पत्थर से खुद को पहले मारकर चोट पहुंचाए उसके बाद आम पेड़ की टहनी में गमचे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
नव पदस्थ प्रशिक्षु आईपीएस रोबिंनसन गुड़िया के द्वारा बताया गया कि आज दिन बुधवार को लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरता के परसा पारा में युवक बुधन सिंह कोराम पिता पीलाराम उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी ग्राम गोरता परसा पारा में आम पेड़ पर लहूलुहान स्थिति में फांसी के फंदे पर युवक का शव देखा गया।
युवक के सर में कई जगह गंभीर चोट आई थी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था। जिसके उपरांत थाना प्रभारी द्वारा तत्काल फॉरेंसिक एक्सपर्ट श्री कुजूर को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल की गई तथा शव को पीएम कराया गया तथा जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक युवक बुधन सिंह कोराम पिता पीलाराम उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी ग्राम गोरता काफी दिनों से मानसिक संतुलन खराब था सूक्ष्म जांच कर पीएम रिपोर्ट तथा फॉरेंसिक एक्सपर्ट तथा उनके परिजनों से पूछताछ के उपरांत यह स्पष्ट हो पाया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और वह अपने सिर को पत्थर में मारने के उपरांत लहूलुहान होने पर युवक अपने गमछा को फाड़ कर दो भागों में जोड़कर आम वृक्ष के डगाल पर फांसी लगाकर आत्महत्या किया पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर लिया गया है।औऱ मामला को एक दिन में ही सुलझा लिया गया।