छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी से मारपीट के आरोप में कांग्रेस विधायक का पुत्र, पांच अन्य गिरफ्तार

रायगढ़ (छत्तीसगढ़), 19 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की पुलिस ने थाने में पुलिस आरक्षक और ट्रक चालक के साथ मारपीट करने के आरोपी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक के पुत्र समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि जिले के कोतरारोड थाने में आरक्षक और ट्रक चालक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के पुत्र रितिक नायक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रितिक नायक और उसके छह साथियों के खिलाफ आरक्षक एल एस राठिया और ट्रक चालक मुलायम यादव ने शुक्रवार को मारपीट का मामला दर्ज कराया था। राठिया और यादव की शिकायत पर पुलिस ने देर रात दो अलग अलग आपराधिक मामले दर्ज किए थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को सभी आरोपियों को रायगढ़ जिले की स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।