
प्रतापपुर मदरसा गूलशने सेराजिया मे जनपद पंचायत प्रतापपुर के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नागरिक अजित शरण सिह रोजा इफ्तार कार्यक्रम में की शिरकत दिया भाईचारे का संदेशरमजान के पाक महीने को लेकर सरगुजा संभाग के विभिन्न इलाकों में इफ्तार कार्यक्रमों का दौर चल रहा है।
इसी कडी मे अंजुमन कमेटी गुलशने सेराजिया अहले सुन्नत प्रतापपुर मे अजीत शरण सिंह { बुल्लू बाबा } के तरफ से इफ्तार कि दावत का एहतेमाम किया गया ।जिसमे ज़ामा मस्जिद प्रतापपुर के इमाम मुफ़्ती हामिद रज़ा शकाफी और मौलाना नौशाद साहब, सदर हसमत खान,सेक्रेटरी सलाहुद्दीन खान,मन्नान खान,इसरारुल हक,मेराजुद्दीन खान,महबुल्ला खान,सेराजुल हक,जिलानी अली और तमाम आवाम की शिरकत हुई