RJ NEWS -पिछले महीने 22 मार्च के बाद से पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से परेशान उपभोक्ताओं के लिए राहत जारी है। 22 मार्च के बाद से तेजी के बाद पिछले 10 दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में ब्रेक लगा है। यानि बीते 10 दिनों से राजधानी रायपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर है। शनिवार 16 अप्रैल को राजधानी रायपुर में पेट्रोल 111.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
जानकारी के मुताबिक कीमतों में स्थिरता काफी अच्छी बात है,लेकिन कीमतों में कमी आए तब बात बनेगी। अभी की स्थिति में देखा जाए तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के ही संकेत है। इस प्रकार देखा जाए तो 16 दिनों में ही रायपुर में पेट्रोल 10.36 रुपये महंगा हो चुका है। गौरतलब है कि 137 दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में स्थिरता थी और पिछले महीने 22 मार्च से कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई स्थिरता को अच्छा संकेत माना जा रहा है।
मालभा़ड़े में बढ़ोतरी की उठने लगी मांग
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इन दिनों ट्रांसपोर्टरों द्वारा मालभाड़े में बढ़ोतरी की मांग फिर से उठाई जाने लगी है। मालभाड़े में बढ़ोतरी होती है तो बाजार में फिर से महंगाई की आग और भड़क जाएगी।
एक साल में 22 रुपये से ज्यादा बढ़े दाम.
पेट्रोल के दाम राजधानी रायपुर में बीते एक वर्ष में 22 रुपये से ज्यादा बढ़ गए है। इसके साथ ही डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इन दिनों ई बाइक की मांग भी काफी ज्यादा होते जा रही है। कंपनियां भी इन दिनों ई बाइक पर फोकस कर रही है और इस पर आकर्षक आफर भी दे रही है।