PM मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ को लिखा पत्र, नई सरकार के लिए दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ को चिट्ठी लिखकर नई सरकार बधाई दी है. RJ NEWS को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने शाहबाज़ शरीफ़ को ये पत्र उनके प्रधानमंत्री के पदभार संभालने के बाद भेजा है.
सरकार के उच्च सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने शाहबाज़ शरीफ़ को भेजी चिट्ठी में उन्हें मुबारकबाद के साथ साथ आतंकवाद के खिलाफ़ कार्यवाई के लिए भी प्रेरित किया है सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने इस पत्र में शाहबाज़ शरीफ़ के लिए किए अपने ट्वीट के हीं तर्ज पर शुभकामनाओं के अलावा उनसे बात चीत के लिए आतंक मुक्त वातावरण बनाने की बात कही है. प्रधानमंत्री ने लिखा है कि भारत भी बात चीत और मिलकर गरीबी समेत अन्य समस्याओं से निपटना चाहता है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को खुद अपने शपथ ग्रहण में भी बुलाया था और खुद उनसे मुलाक़ात करने लाहौर भी गए थे. हालांकि उसके बाद हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ गए थे. शाहबाज़ शरीफ़ उन्ही नवाज़ शरीफ़ के छोटे भाई. दरअसल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता शहबाज़ शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. संयुक्त विपक्ष की ओर से शहबाज शरीफ पीएम पद के उम्मीदवार बनाए गए थे. शहबाज शरीफ ने देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने शपथ दिलाई.