
रायपुर – खेरागढ़ चुनाव को लेकर सीएम बघेल ने कहा की सरकार के कार्य है और जिले को घोषणा करने के बाद भीषण गर्मी में भी लोग वोट करने मतदान केंद्र पहुंच रहे है अभी तक 40 प्रतिशत मतदान हो चुके है और शाम तक 80 प्रतिशत मतदान हो जाएंगे और निश्चित रूप 16 अप्रेल को फैसला हमारा प्रत्याशी विजय होगा…2023 में भी हम लोग और जिस प्रकार सरकार की योजनाओं लोगो ने सराहा है निश्चित तौर पर 2023 में हमारी सरकार बनेगी.
पूर्व मंत्री डॉक्टर रमन सिंह और अभिषेक सिंह की आय से अधिक संपत्ति को लेकर सीएम बघेल ने कहा की,
हम लोग तो लगातार आरोप लगाते आ रहे है और हाइरकोर्ट ने आदेश दिया है उसका आदर करते है…
हाथियों का उत्पाद को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा की – गर्मी के दिनो मे भीषण उमस रहती है और महुआ खाने के बाद हाथी जंगल की ओर जाते है जिससे लोगो को यह ध्यान रखना चाहिए के जिधर हाथी है उधर न जाए,,,उनके प्रभाव से बचना चाहिए,,,