खदानों में कोल माफिया फिर सक्रिय, महान 3 खदान से लाखों का कोयला रोज हो रहा पार

प्रतापपुर – प्रतापपुर विकासखंड के खडगावां चौकी क्षेत्र के महान 3 खदान.से इन दिनो कोयला खदान से भारी मात्रा में कोयला चोरी कर तस्करी किया जा रहा है। एसईसीएल क्षेत्र की महान 3 कोयला खदान से कोयला माफिया द्वारा भारी मात्रा में कोयले की चोरी करा कर ट्रकों के जरिए धड़ल्ले से रोजाना लाखों रुपये के कोयला तस्करी को अंजाम दिया जा रहा हैं। बेरोकटोक जारी कोयला तस्करी को कथित अधिकारियों के साथ राजनीतिक संरक्षण होना बताया जा रहा है।
READ ALSO – शर्मनाक – लाइनमैन ने की खुदखुशी, ट्रांसफर के बदले एक रात के लिए मांगी पत्नी, जानिये पूरा मामला
कोयला खदानों में सौ डेढ़ सौ लोगों के जबरन घुसकर कोयला चोरी किए जाने तथा विरोध करने पर मारपीट की स्थिति निर्मित होने का डर रहता है चिंतित महान 3 के अधिकारी पुलिस के आला अफसरों से शिकायत कर इस पर लगाम लगाने की मांग की गई है। बावजूद लगातार कोयला चोरी जारी रहने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों की माने तो कोयला तस्करी से जुड़े आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा मामले में जिले एवं संभाग के आला पुलिस अधिकारियों से सेटिंग होने की बात कहते हुए कोयला तस्करी का विरोध करने वालों को भयभीत कर पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे है।
महान 3 खदान में शाम ढलने से लेकर रातभर सौ से डेढ़ सौ महिला-पुरुष घुसकर भारी मात्रा में कोयला चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कथित पुलिसिया संरक्षण के कारण खदानों में तैनात सुरक्षा गार्ड भी इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। एसईसीएल प्रबंधन कोयला एवं कबाड़ की चोरी की शिकायत अनेकों बार संबंधित थानों से लेकर एसपी और आइजी तक कर चुका है। बावजूद कोयले का काला कारोबार बेरोकटोक धड़ल्ले से जारी है। खदानों से चोरी किए जा रहे कोयले को आसपास के वैध एवं अवैध ईंट भट्टों में खपाया जा रहा है।