RJ NEWS – CSK टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों से एक है. सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. IPL 2022 में सीएसके टीम अपने शुरुआती तीनों ही मैच हार चुकी है. अब स्टार क्रिकेटर अमित मिश्रा ने बड़ी बात कही है.
अमित मिश्रा ने कही ये बात
क्रिकेट के मैदान पर अपनी गेंदों के दम पर जादू दिखाने वाले अमित मिश्रा को मेगा ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिला था. अमित मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए सीएसके टीम के ऊपर तंज कसा है. एक शख्स ने अमित मिश्रा से सीएसके में शामिल होने के लिए कहा, जिसके जबाव में अमित मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा,’माफी दोस्त, इसके लिए अभी भी दो साल छोटा हूं.’
सीएसके टीम ने चार बार जीती आईपीएल ट्रॉफी
सीएसके ने आईपीएल 2022 के लिए अपनी जो टीम बनाई है. उसमें ज्यादातर प्लेयर्स 30 साल के ऊपर की उम्र के हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों की फिटनेस युवा प्लेयर्स को भी मात देती है. सीएसके टीम को ‘डैडी आर्मी’ भी कहा जाता है. इस बार सीएसके टीम की कमान रवींद्र जडेजा के हाथों में है. वहीं, उन्होंने कई युवा प्लेयर्स को भी अपनी टीम में जगह दी है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स टीम अनुभव और युवाओं के जोश के साथ मैदान पर उतरेगी. सीएसके ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है.
मिश्रा रहे हैं शानदार गेंदबाज
अमित मिश्रा बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं. उनके पास विकेट लेने की गजब कला है. उन्हें मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. उनके पास अपार अनुभव है. 9 साल के करियर में मिश्रा IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने लीग के 155 मैचों में 23.97 की औसत और 7.35 के इकॉनामी रेट से 166 विकेट हासिल किए हैं.