
नगर पंचायत पलारी के मैदान के पास भवन में हजारों रुपए की कोविड-19 टेस्ट टूल किट धूल खाते दिखा है
साथ ही भवन के जिस रूम में कोविड-19 टेस्ट टूल किट रखा हुआ है वह रूम में पूरी बहुत ही गंदी,उल्टी,पानी पाउच के झिल्ली,डिस्पोजल आदि दिखाई दिया है जिसपर आप खुद देख सकते हैं।
आपको बता दें कि कोविद 19 टेस्ट टूल किट अगर बाजारों में लिया जाए तो पैसे से खरीदा जा सकता है।
लेकिन यह कोविद 19 टेस्ट टूल किट शासन के द्वारा होने पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितने महंगा है और हजारों रुपए का है।
लेकिन अचानक पलारी स्वास्थ विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही जो भवन में ऐसी ही धूल खाता गंदगी रूम में छोड़ दिया गया है।
अब देखना यह होगा कि स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस पर किस तरह से कार्यवाही होता है, या इतनी महंगी हज़ारो रुपये की किट ऐसी ही गंदगी रूम में धूल खाता पड़ा रहेगा।