
अक्सर सोशल मीडिया पर सितारों के बचपन की फोटो वायरल हो जाती है. कई बार तो सितारे बचपन की फोटो में इतने ज्यादा अलग लगते हैं कि उन्हें पहचानने में फैंस का सिर ही चकरा जाता है. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में क्यूट सी बच्ची नजर आ रही है. क्या आप इस तस्वीर को देखकर पहचान पाए कि ये एक्ट्रेस कौन हैं?
स्कूल के आइडेंटिटी कार्ड की फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर जानी-मानी एक्ट्रेस की बचपन की फोटो लगातार चर्चा में बनी हुई है. इस तस्वीर के साथ बच्ची के स्कूल का आइडेंटिटी कार्ड भी वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग इस मासूम बच्ची को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं. इस बच्ची के स्कूल के आइडेंटिटी कार्ड पर मुंबई के जुहू के स्कूल का नाम लिखा है जो कि पाम बीच नर्सरी स्कूल है.
क्या आप पहचान पाए?
तो क्या आप इस बच्ची की तस्वीर को देखकर पहचान पाए कि आखिर ये कौन है? अगर नहीं, तो आप बिल्कुल परेशान ना हो. हम आपकी इस परेशानी को दूर किए देते हैं. ये प्यारी सी बच्ची कोई और नहीं टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में किंजल का रोल निभाने वाली निधि शाह है.
एक्ट्रेस के पोस्ट से हुआ खुलासा
निधि शाह ने इस तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘बचपन, 1996.’
फैंस लुटा रहे जमकर प्यार
किंजल की इस तस्वीर पर फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. इस तस्वीर पर ऑनस्क्रीन मां का रोल निभाने वाली राखी दवे ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘अरे मेरा बेबी.’ इसके अलावा ज्यादातर फैंस ने क्यूट लिखा तो वहीं कुछ ने दिल वाला इमोजी बनाया.
क्या चल रहा अनुपमा में
‘अनुपमा’ सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा के उदयपुर से वापिस आते ही बा, वनराज, पाखी और तोषू उसे ताना मारते हैं. इन सब लोगों को मुंह तोड़ जवाब देने के बाद अनुपमा कहती है कि वो अनुज से शादी का फैसला नहीं बदलेगी. ये सनुकर बा भड़क जाती है और उसे बद्दुआ देती है.