
कांसाबेल में अवैध रूप से रेत खनन माफिया की खबर हमारे चैनल ने पूरे सबूत के साथ चलाया था,जिससे कुंभकर्णी नींद में सोए खनिज विभाग के अधिकारी जागे और कल प्रेस से छिपते छिपाते कांसाबेल में अवैध रेत माफिया पर कार्यवाही करते हुए दो ट्रेक्टर को बालू लेकर आते हुए पकड़ा जिनके पास मौके में सही दस्तावेज नहीं मिला जिसको जप्त कर थाना कांसाबेल में खड़ा कर दिया,
और आज कांसाबेल तहसीलदार ने शाम को अवैध रेत खनन पर रोक लगाने के मकसद से राउंड में निकले थे जिसमे एनएच निर्माण कार्य के लिए बने प्लांट के पास बालू लोड खड़े ट्रेक्टर को देख उस से पूछताछ की गई जिसमे ट्रेक्टर चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं पाए जाने के कारण जप्त कर लिया गया,

कंसाबेल तहसीलदार ने बताया की अवैध रेत खनन का खेल पोंगरो पंचायत के अंदर गोठान के आगे जंगल के पास किया जा रहा है, जहां तक हमारी गाड़ी नही पहुंच पाई वरना ,08 से 10 ट्रेक्टर जप्त की जा सकती थी, आज की तरह रोज रेड मार कर अवैध रूप से रेत वाहन करने वालो की जाएगी,,आपको बता दे की कल जशपुर से खनिज विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही की गई है।

जिसकी जानकारी किसी भी प्रेस को नही दी गई और जशपुर पीआरओ से भी इस छापामारी और जप्त की गई ट्रेक्टर की जानकारी नहीं प्रकाशित नही की गई है,,इस तरह के गुपचुप कार्यवाही के कारण खनिज विभाग के अधिकारियों पर लोगो का विश्वास घटता जा रहा है,,