
ग्राम मोहतरा पंडरिया मे आयोजित होली मिलन समारोह मे पधारे क्षेत्रीय विधायक़ श्रीमती ममता चंद्राकर से सर्व शिक्षक संघ कबीरधाम के सदस्यों के द्वारा सौजन्य मुलाक़ात किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कर्माचारियों के हित मे ऐतिहासिक निर्णय पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने पर विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक को फुल गुलदस्ता,डायरी,पेन भेंटकर सादर आभार जताया।

संविलियन पूर्व ऐसे पंचायत शिक्षक साथी जो दिवगंत हो गए है,उनकी परिवार मे से अनुकम्पा नियुक्ति हेतु विधायक महोदया जी को पत्र सौपकर सरकार से मांग किया।।
आज के कार्यक्रम में सर्व शिक्षक संघ कबीरधाम के सक्रिय सदस्य
जितेंद्र काठले,श्री नसेमुद्दीन खान ,श्रीमती रमा धुरी,श्री टेकलाल चंद्राकर, श्री लक्षमण बाँधेकर, श्री फिरत राम धुर्वे, श्री इंदल डाहिरे,श्री राधे धुर्वे, श्री नागेश सिंहा,श्री हीरा लाल धुर्वे, श्री हेमंत साहू,श्री यामलेश्वर साहू उपस्थित थे।