छत्तीसगढ़
कांकेर पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहीरे के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्पंदन कार्यक्रम में एडीशनल एसपी कीर्तन राठौर, मुख्यालय से लगभग 100 किमी दूर कोड़ेकुर्से पहुचे,सभी जवानों का बैठक लेकर उनकी समस्या के सम्बंध में बातचीत कि
दीपक कुमार पुड़ो (7000170113)
कांकेर – कांकेर जिले में पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहीरे के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्पंदन कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय से लगभग 100 किमी दूर थाना कोड़ेकुर्से एंव कैम्प में उपस्थित होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर द्वारा सभी जवानों का बैठक लेकर उनकी समस्या के सम्बंध में बातचीत किए ।
इस दौरान मानसिक तनाव कम करने के उपाय ,योगा खेल , नियमित रूप से सभी को करने के लिए सलाह दिया गया। इसके साथ ही साथ क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के सम्बंध में जानकारी देकर , जनता से सम्बंध मित्रवत बनाकर उनका विश्वास जीतने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया गया।