
बलौदाबाजार – कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता ।” “उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है । इसी सफलता की कहानी लिखने वाली गांव के होनहार बिटिया अनामिका पटेल बिना कोचिंग के MBBS सफलता प्राप्त किया।
आपको बता दे कि बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड के अंतर्गत छोटे से गांव अमेरा की बिटिया अनामिका पटेल पहली ही प्रयास में बिना कोचिंग के NEET की परीक्षा पास कर लिए अब MBBS के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में चयनित हुए
सफलता की कहानी
मीडिया से चर्चा करते हुए कहा मैं अपनी गांव अमेरा के ही स्कूल से पढ़ाई कर 12 वी के बाद मैं NEET की तैयारी पिछले एक साल से यूट्यूब और ऑनलाइन एप unacademy से निःषुल्क क्लास के माध्यम से और 8 से 9 घंटे भी पढ़ाई करती थी। दरसल मेरे पास पर्याप्त बुक नही थे। मेरे घर की भी आर्थिक स्थिति ठीक नही थी।इसलिए मैं कोंचिंग नही कर पाई, लेकिन मैं किसी भी तरीके से मैनेज कर पढ़ाई किया। साथ ही मेरे स्कूल के टीचर भी हेल्प करते थे। मेरे पहली ही बार MBBS में चयन हुआ। और पहली ही बार मे सपना पूरा हुआ
आपको बता दे कि अनामिका पटेल एक सामान्य परिवार की लड़की है। परिवार में एक भाई और एक बहन है उनके माता दूसरे के घर काम करने जाती है। और उनके पिता मोटरसाइकिल मैकेनिक है मुश्किल से उनके घर परिवार का खर्चा चलता है।