
रायपुर। रायपुर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरक्षक राजनारायण ध्रुव को सस्पेंड किया है. दरअसल देर रात एसआरपी चौक में यातायात व्यवस्था संचालन के लिए आर.क.1884 राजनारायण ध्रुव की ड्यूटी लगायी गयी थी। ड्यूटी के दौरान एक दोपहिया वाहन में 03 सवारी लड़कों को जाते देखकर आर.क.1884 राजनारायण धुव द्वारा हाथ में रखे वायरलेस सेट से हिट करने पर दोपहिया चालक शिवांश सिंह के सिर पर चोट आई है। आर.क.1884 राजनारायण ध्रुव के उक्त कृत्य के लिए उन्हें रायपुर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र रायपुर संबद्ध किया है। आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।