
नवापारा राजिम:- नेहरू युवा केन्द्र रायपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में गोबरा नवापारा के वार्ड क्र.05 पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में बुनियादी व्यवसायों की शिक्षा व प्रशिक्षण के तहत 1 दिसम्बर 2021 से लेकर 31जनवरी 2022 तक दो माह का नि:शुल्क सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं साबुन फिनाइल बनाने की विधि का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था।विदित है कि इस प्रशिक्षण के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर एंव कौशल विकास के नये आयामो के बारे में सिलाई प्रशिक्षक हसीना बेगम एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षक पूर्णिमा यादव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिससे कि महिलाएं अपनी आजीविका का उपार्जन स्वयं कर सके। इस कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में धनराज मध्यानी अध्यक्ष गोबरा नवापारा नगर पालिका, विशेष अतिथि के रूप मे श्री अर्पित तिवारी जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र रायपुर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संध्या राव पार्षद एंव सभापति लोक निर्माण विभाग नगर पालिका गोेबरा नवापारा ने की। मार्गदर्शक के रूप में ब्लॉक समन्वयक शायरा बानों एंव चेतन चौहान उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम मे महिलाओं को संबोधित करते हुए धनराज मध्यानी ने कहा कि महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर न केवल समाज को विकास की राह पर ले जाते है अपितु समाज को आत्मनिर्भर ,सशक्त एवं सुदृढ़ भी बनाते है। इस दौरान उन्होंने शहर की चर्चित बेटी रानी निषाद का उदाहरण पेश कर आत्मनिर्भर बनने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया।
श्री अर्पित तिवारी ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल सरंक्षण अभियान के विषय पर एंव बैंक फ्रॉड के संबंध में महिलाओं को जागरूक किया, साथ ही नेहरू युवा केन्द्र द्वारा समय-समय पर आत्मनिर्भर बनाने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम मे महिलाओं की भागीदारी को लेकर सराहना की। संध्याराव ने कहा की यह प्रशिक्षण शिविर न केवल वार्ड क्र.05 मे अपितु नगर के सभी वार्डों में आयोजित किया जाना चाहिए। ताकि नगर के सभी महिलाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त हो, तथा सभी महिलाएं प्रशिक्षित होकर सशक्त होकर आत्मनिर्भर हो सके, जिससे उनकी जीवन शैली में एवं आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो। उदबोधन पश्चात अतिथियों द्वारा सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर के कुल 60 महिला प्रशिक्षाणार्थियों को प्रमाण वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।