आज दिनांक 10/03/2022 को 228 वी वाहिनी सीआरपीएफ़ के सेनानायक श्री असित कुमार चौधरी के नेतृत्व में नक्सल ग्रस्त कोंटा अंचल के अंदरूनी गाँवों बुरगुडा,कामराजपाडा, निलमगडु के लगभग 250 ग्रामीणों के उपस्थिति में ग्राम बुरगुडा में सिविक ऐक्शन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
यह आयोजन आज़ादी के अमृत महोत्सव के पावन उद्देश्य “ एक भारत श्रेष्ठ भारत “ के पृष्ठभूमि में आयोजित किया गया। इस आयोजन में ग्रामीणों को सामान्य ज़रूरत की वस्तुएँ जैसे मच्छरदानी, रेडियो, साड़ी, सोलर लैम्प, सोलर लाइट, स्कूल बैग, साबुन तथा मेडिकल उपकरण आदि प्रदान की गयी। ग्रामीण युवकों को खेल सामग्री एवं युवतियों को वस्त्र एवं प्रसाधन सामग्री वितरित की गयी।
मुख्य अतिथि श्री असित कुमार चौधरी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्हें भारत सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओ तथा उनके लाभ के बारे अवगत कराया साथ ही साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए अन्य आधारभूत विकास कार्यों के क्रियान्वयन में CRPF के कार्य एवं योगदान के बारे में अपने विचार व्यक्त किए और ग्रामीणों से आगे बढ़कर प्रशासन से सहयोग करने का आह्वान किया।
ग्रामीणों ने आयोजन में उत्साह से भाग लिया तथा उनके द्वारा भविष्य में अंदरूनी गाँवों में इस तरह के और आयोजनो की अपेक्षा की गयी। मुख्य अतिथि ने सकारात्मक आश्वासन दिया तथा भविष्य में बेहतर समन्वय एवं सहयोग की कामना के साथ आयोजन का समापन किया।
इस आयोजन के दौरान श्री ओम् प्रकाश उप सेनानायक , श्री ठाकुर जय शंकर राय , सहायक सेनानायक, श्री रोहित, SDOP कोंटा, श्री शिवानंद , थाना इंचार्ज कोंटा उपस्थित रहे ।