मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुरगा का है जहाँ लड़ाई झगड़ा छुड़ाना एक आरक्षक को मंगा पड़ गया तीन ग्रामीण युवकों ने आरक्षक के साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हुए वर्दी को फाड़ दिया लखनपुर पुलिस तीनों आरोपी युवकों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक 7 मार्च दिन सोमवार को ग्राम तुरगा में ग्रामीणों के बीच हो रहे लड़ाई झगड़ा के संबंध में ग्राम मुठकी निवासी विफल राम तुरिया के द्वारा डायल 112 की टीम को सूचना दिया गया सूचना पाकर डायल 112 के आरक्षक हरिराम अगरिया चालक राकेश बड़ा मौके पर पहुंचे और लड़ाई झगड़ा शांत कराने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच नीलेश उर्फ बरजु पिता शिव प्रसाद तुरिया शोभित तुरिया पिता विफल तुरिया विजय तुरिया विद्या धरमजीत तुरिया ग्राम तुरगा निवासी ग्रामीण युवकों ने आरक्षक हरि राम अगरिया के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दिया
जिसके बाद हरिराम आगरिया के द्वारा लखनपुर थाने पहुंच घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया गया। लखनपुर पुलिस धारा 294, 506, 323, 353, 34भ द स के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए 8 मार्च दिन मंगलवार को आरोपित नीलेश उर्फ बरजू शोभित तुरिया , विजय तुरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।