अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आत्मनिर्भर महिलाएं हुए सम्मानित
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आत्मनिर्भर महिलाएं हुए सम्मानित
धमतरी अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर जन कल्याण सेवा समिति धमतरी द्वारा आत्मनिर्भर महिलाएं हुए सम्मानित 8 मार्च को नगर के इतवारी बाजार मे पिछले कई सालों से व्यपार कर के परिवार का पालन पोषण कर जीवन यापन कर रहे महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमें महिलाओं को श्री फल एवं स्कार्प भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं कि वहीं जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है और हम आज इतवारी बाजार मे आत्मनिर्भर महिलाओं का सम्मान किए हैं इसमें कुछ महिलाएं चाय बेच कर तो कुछ महिलाएं झाडू फल , टुकनी,सुपली बेचकर अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर जीवन यापन कर रहे है सम्मान होने वाले महिलाएं मराठा पारा निवासी सीता यादव , पोस्ट आफिस वार्ड निवासी बेबीनंदा बावने , मराठा पारा निवासी रुखमणी निर्मलकर , बासपारा पारा निवासी कान्ति बाई , रिसाई पारा निवासी जानकी सिन्हा , पोस्ट आफिस वार्ड निवासी चंदा साहू , गोकुलपुर निवासी तीजा बाई कार्यक्रम के अतीथी केसरिया हिन्दू वहीनी प्रदेश अध्यक्ष भारती मोना चन्द्रकार ने सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा समाज और देश को सशक्त बनाने योगदान देने मे आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र मे पीछे नहीं है जिसमें उपस्थित उपाध्यक्ष हेमंत हिरवानी , शैलेन्द्र सोनकर , मनोज जोगी , अजय गौतम , हेमंत राव नान्नावारे , आदी शामिल हुवे