छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
Raipur Accident Breaking : ब्रिज से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, एक युवक की मौत, 4 नाबालिग की स्थिति गंभीर

टिकेश वर्मा, रायपुर | नया रायपुर जाने वाले छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज से तेज रफ्तार कार नीचे गिरने से युवक की मौके पर मौत हो गई है, जिसमे 4 नाबालिग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है,

वाहन चालक युवक घटना के बाद से मौके से हुआ गायब है, इस दुर्घटना में अंकुश शोभवनी 18 साल की हुई मौके पर मौत हो गई है,
सभी कार सवार युवक महावीर नगर और माना निवासी बताए जा रहे है, मंदिर हसौद थाना इलाके का यह मामला है
घायल नाबालिग युवक
1) आर्या देवांगन 17 साल, महावीर नगर
2) अर्पित झा,17 साल, महावीर नगर
3) प्रशांत झा,17 साल, महावीर नगर
4) श्रीयंत्र पाल,16 साल, माना कैंप
5) असीम उर्फ रमनी हलधर, माना कैम्प (फरार चालक)






