
बिलासपुर में नाबालिगों के बीच हुए गैंगवार और हत्या करने के मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए तीनों आरोपी भी नाबालिग हैं। जिन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। महज सप्ताहभर पहले एक नाबालिग की हत्या करने और दूसरे को चाकू मारने की वारदात में ये सभी शामिल थे। इससे पहले हत्या में शामिल 4 नाबालिगों को भी पकड़ा गया था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी की दोपहर राजीव गांधी चौक के पास रहने वाला 17 साल का नवीन महादेव अपने साथी वर्षीयउदय चक्रवर्ती (18) के साथ सिविल लाइन थाना के पास समता कालोनी गार्डन गैस गोदाम गली के पास दोनों खड़े थे। तभी कुछ युवकों ने आकर उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में नवीन महादेवा की मौत हो गई थी। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उदय की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे मेकाहारा रेफर किया गया था।
घायल के साथ मोहम्मद शाकिर की रिपोर्ट पर हत्या का अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड के दिन ही हत्या में शामिल 4 नाबालिगों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया था। हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। फरार आरोपियों में से तीन आरोपियों को आज पुलिस ने पकड़ लिया है। जिन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है