
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने इंदिरा गांधी विवि में स्थानीय कुलपति की नियुक्ति पर..राज्यपाल अनुसुइया उइके को धन्यवाद ज्ञापित किया..उन्होंने कहा कि समूचे छत्तीसगढ़ की जन भावना के अनुरूप छग के विद्धानों का सम्मान होना चाहिए…सौभाग्य से इंदिरा गांधी कृषि विवि में गिरिश चंदेल का कुलपति के रूप में नामजदगी हुई है…
2 मंत्रियों की नाराजगी पर कहा-
कोई भी मंत्री नाराज नही है। किसी मंत्री में स्टेटमेंट से की उनके क्षेत्र उनकी उपस्थिति ज्यादा थी..और विपक्ष का कहना कि एन्टी कंपिसन की शुरूआत हुई है ये उनकी गलतफहमी है…