पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने PM मोदी को टीवी डिबेट के लिए किया इन्वाइट, देशों के मतभेद सुलझाने के लिए..
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र को एक टीवी डिबेट का प्रस्ताव दिया है. मंगलवार को इमरान खान ने कहा कि दोनों पड़ोसियों के बीच मतभेद को सुलझाने के लिए वो नरेंद्र मोदी के साथ एक टीवी डिबेट में बहस करना पसंद करेंगे.
इमरान खान ने Russia Today को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं टीवी पर नरेंद्र मोदी के साथ डिबेट करना पसंद करूंगा.’ उन्होंने कहा कि अगर डिबेट के माध्यम से ही मुद्दे को सुलझाया जा सके तो ये भारत-पाकिस्तान के अरबों लोगों के लिए फायदेमंद होगा.
इमरान खान ने इंटरव्यू के दौरान भारत पर आरोप लगाया कि बातचीत की उनकी पहल के बावजूद भारत की सरकार ने उसका कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भारत पर अब एक उग्र विचारधारा का कब्जा हो चुका है.
पाकिस्तानी पीएम ने कहा, ‘मेरी पार्टी जब साल 2018 में सत्ता में आई तो मैंने भारत की तरफ हाथ बढ़ाया. मैंने कहा कि हम कश्मीर मुद्दे पर बैठकर बातचीत करते हैं और इस मसले को सुलझाते हैं. मैं भारत को बेहतर समझता हूं. मैंने भारत के साथ करीब 10 सालों तक क्रिकेट खेला है. लेकिन जब मैंने भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो…
इमरान खान की टिप्पणी पर समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने भारतीय विदेश मंत्रालय से जवाब मांगा लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
भारत से व्यापार पर भी बोले इमरान खान
भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार साल 2019 से ही बंद है जब भारत ने जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किया था. भारत के साथ व्यापार पर बात करते हुए इमरान खान ने कहा, ‘भारत हमारा विरोधी देश बन गया इसलिए उनके साथ व्यापार न्यूनतम हो गया है.’
इसी के साथ इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की नीति सभी देशों से व्यापारिक संबंध रखने की रही है. इमरान खान की ये टिप्पणी हाल ही में उनके वाणिज्यिक सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद की टिप्पणी से मेल खाती है. दाऊद ने सोमवार को कहा था कि भारत के साथ व्यापार समय की जरूरत है और ये पाकिस्तान के लिए अधिक फायदेमंद साबित होगा