
मकान में भीषण आग लग गई। भीषण आग लगने से घर में रखा राशन, कपड़े, सहित कई कीमती सामान जलकर ख़ाक हो गया है। इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ। इस आग जनी की सूचना दमकल विभाग को दी गई मौके पर पहुंची टीम और ग्रामीणों की मदद से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। मकान मलिक का नाम आनंद साहू बताया जा रहा है। घटना सिटी कोतवाली के मजगांव की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।