थाना नगरनार पुलिस को मिली बड़ी सफलता। छत्तीसगढ़- उड़ीसा सीमा धनपूंजी के पास कार से गांजा तस्करी करते दो युवकों को नगरनार पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

–जगदलपुर दीपक पांडे:- पुलिस से मिली सूचना के अनुसार गुप्तचरो के द्वारा सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़- उड़ीसा सीमा चेक पोस्ट धनपूंजी में संदेह के आधार पर 2 संदिग्ध व्यक्ति कार में सवार मिले पूछताछ करने पर उन्होंने राजस्थान का होना बताया जोकि वाहन अल्टो कार गाड़ी क्रमांक MH-43-AR-0673 में सवार थे उनके पास से 60 किलोग्राम अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। जिसकी कीमत अनुमानित ₹3 लाख बताई जा रही है। साथ ही 2 नग मोबाइल, 4200 रुपए नगद एवं वाहन की आवश्यक दस्तावेज जब्त किया गया है आरोपियों ने अपना नाम (1) सांवरलाल लोहार पिता माधव लाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुरास थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा राजस्थान एवं दूसरा (2) चेतन स्वर्णकार पिता देवीलाल जी सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम घोटाला थाना गंगापुर जिला भीलवाड़ा राजस्थान के होना पाया गया। दोनों आरोपियों को पूछताछ करने पर थाना नगरनार में वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया ।
एवं दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाने में 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:-
थाना प्रभारी बुधराम नाग, सहायक उप निरीक्षक बलवीर सिंह, प्रधान आरक्षक अखिलेश नाग एवं आरक्षक खेदु राम ठाकुर व साथी थे।
बाइट 01- नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार