प्रदेश पत्रकार यूनियन जिला धमतरी का हुआ विस्तार…

प्रदेश पत्रकार यूनियन जिला धमतरी का हुआ विस्तार…
छत्तीसगढ़/धमतरी :- छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े संगठन प्रदेश पत्रकार यूनियन का जिला धमतरी में गठन किया गया… यूनियन का मीटिंग 13 फरवरी दिन रविवार को गंगरेल मचान हाट में रखा गया… जहा धमतरी के पत्रकार साथी उपस्थित रहे, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सान्याल एवं प्रदेश महासचिव सतीश बौद्ध के अनुशंसा पर धमतरी जिलाध्यक्ष कुन्दन साहू द्वारा संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया गया… जिसमें सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष सैय्यद जावेद हुसैन, महासचिव चुनेश साहू, सचिव गेंदलाल सिन्हा, सहसचिव पवन साहू, कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा, संरक्षक पुष्पेंद्र साहू, संगठन मंत्री वैभव चौधरी, निमेष शुक्ला मीडिया प्रभारी चुने गए… साथ ही संगठन में सदस्य के तौर पर धनेश्वर बंटी सिन्हा, राहुल साहू, युगलकिशोर साहू, नीलाभ शुक्ला, जितेंद्र महामल्ला है…
सभी पत्रकार साथियों ने एक जुट होकर पत्रकारहित में कार्य करने का संकल्प लिया… इस मौके पर जिलाध्यक्ष कुन्दन साहू कहा कि प्रदेश पत्रकार यूनियन से जुड़ने का उद्देश्य अनेकता को एकता में बदलने का है… आज जिस नजरिया से पत्रकारों को देख जाता उसका कारण भी हम ही लोग है हम सभी एक दूसरे को कई श्रेणी में बाट लिए है… और एक पत्रकार दूसरे पत्रकार को नीचा दिखाने व उसके टांग खीचने में लगे हुए हैं… इसी लिए हमारे पत्रकार साथी एक जुट नही हो पा रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा को कोई भी पत्रकार हो चाहे हमारे संगठन से जुड़े हो या न जुड़े हो हम हमेशा सभी के हित मे कार्य करेंगे।