24 साल बाद मिले जनवि के सहपाठी, बांटी खुशियां
24 साल बाद मिले जनवि के सहपाठी, बांटी खुशियां
धमतरी। जवाहर नवोदय विद्यालय (जनवि) माना कैंप के 1998 के पास आउट विद्यार्थियों ने 12 फरवरी की शाम को महासमुंद जिले के पटेवा चिरको (चित्रकूट) में एलुमनी मीट का आयोजन किया। 24 साल के लंबे अंतराल के बाद मिले स्कूल के सहपाठी पुरानी यादों में खो गए। सभी सहपाठियों ने इस दौरान अपने स्कूली दिनों की यादों को साझा किया। एलुमनी मीट में बलौदाबाजार, रायपुर, दुर्ग, बोराई, धमतरी जिले सहपाठी पहुंचे।
प्रशासनिक, सार्वजनिक व निजी क्षेत्र में कार्यरत सभी सहपाठियों ने अपने पुराने दिनों को याद कर खूब मनोरंजन किया। सहपाठियों से बातचीत के दौरान सुबह की पीटी, शाम का खेलकूद और पढ़ाई का क्रम सभी घटनाक्रम मानो वापस लौट आया। सभी मित्रों ने स्कूली समय की दिनभर की शरारतें गुरुजनों की डांट-डपट, मार को याद कर खूब हंसी ठिठोली की। इस बीच लंबे अंतराल में दिवंगत हो चुके कुछ गुरुजनों और इष्ट मित्रों को भी याद किया गया। उनके साथ बिताए हुए पलों को याद कर सभी की आंखें भर आई। भविष्य में एक बार फिर से इस तरह के यादगार आयोजन को आयोजित करने के वादे के साथ सभी साथी अपने अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े।
इस अवसर पर राजू रात्रे, प्रदीप चंदेल, लेखराम पटेल, मदन लाल साहू, खेमलाल ध्रुव, चंद्रकांत ध्रुव, योगेश्वर वर्मा, गौतम भोई, हर्षल वंजारी, राकेश साहू, हेमंत पिंपलकर, , प्रकाश जांगड़े, हुलेश बंजारे, राजकुमार साहू, समीर साहा, कमलेश्वर ध्रुव (सुख्खी) रोशन लाल सिन्हा सहित पीताम्बर, संतराम, कैलाश व अन्य मौजूद थे।