एक दिन पूर्व हुई चेन स्नैचिंग की घटना में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफलता प्राप्त की है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से झपटी गयी सोने की चेन 3 तोला चेन में से आधी 15 ग्राम चेन भी बरामद कर ली है. वहीं शातिर आरोपी द्वारा छुपाए गए साक्ष्यों को पुलिस ने जप्त कर लिया है. शातिर आरोपी ने बड़ी प्लानिंग से पूरी घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने स्कूटर, सोने की चेन, तथा कपड़े सभी को तत्काल छुपा दिया था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही.
पकड़ा गया आरोपी करता है कंपाउंडर का काम
पकड़ा गया आरोपी चेन स्नेचर मनोज सालवी रतलाम में ही निजी तौर पर कंपाउंडर का कार्य करता है और एक झोलाछाप डॉक्टर है, जो छोटी बीमारियों का इलाज भी करता है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पर इसके पहले कोई अपराध दर्ज नहीं है. आरोपी कर्ज के बोझ से दब जाने के कारण इस घटना को अंजाम दिया है.
आर्थिक हालात खराब होने से शिक्षित युवा बन रहे हैं अपराधी
इस तरह के घटना से एक बार फिर बेरोजगारी के दंश झेल रहे शिक्षित युवाओं के बेहाल हालात सामने आए है. आपको बता दें कि इसी तरह से 2 दिन पहले भी एक अतिथि शिक्षक के स्कूल में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया था. जिसमें आत्महत्या का कारण परिजनों ने उच्च शिक्षित मृतक द्वारा लगातार शासकीय नौकरी में असफलता को बताया था. इसी तरह अब शिक्षित कंपाउंडर भी आर्थिक हालात खराब होने से अपराधी बन गया. इस तरह की घटनाओं से बेरोजगारों के लिए चिंता बढ़ती दिखायी दे रही है. क्योंकि शिक्षित युवा योग्य नौकरी के अभाव में आर्थिक हालात से जुझते हुए इस तरह के गलत कदम उठा रहें हैं.