बड़ी खबर
बोल्ड ड्रेस में निया शर्मा का न्यू लुक, नाइटी पहन दिए पोज डीप नेक पर अटकीं निगाहें

Nia Sharma – हमेशा से अपने बोल्ड लुक्स की वजह से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा का न्यू लुक वायरल हो रहा है. इस नए लुक में निया शर्मा बोल्ड ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
इस लेटेस्ट लुक में निया शर्मा नाइटी (Nia Sharma) पहने हुई अपने बेड के पास में बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस नाइटी का गला इतना ज्यादा डीप है कि निया का क्लीवेज साफ नजर आ रहा है. अपने लुक को पूरा करने के लिए निया ने सटल मेकअप किया हुआ है. इसके साथ ही निया ओपन हेयर में नजर आईं.