बीजापुर में IED ब्लास्ट में घायल जवान को किया गया NHMMI नारायणा अस्पताल में भर्ती, जारी है इलाज

इनपुट डेस्क, रायपुर : बीजापुर में IED ब्लास्ट में घायल डिप्टी कमांडेंट समेत 1 ASI और 1 हवालदार को MI 17 हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है….

डिप्टी कमांडेंट प्रलबन कुमार विश्वास को नारायणा और 1 हवालदार और 1 ASI को NHMMI नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया है
पूरी घटना क्या है, पढ़िए
राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में मंगलवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार जवान घायल हो गए।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना मोदकपाल थाना क्षेत्र के मुर्किनार रोड पर अपराह्न करीब तीन बजे हुई। घटना के वक्त सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन क्षेत्र में एक अभियान पर थी।

उन्होंने बताया कि चिन्नाकोदेपाल शिविर से अभियान शुरू कर इस गश्ती दल ने मुर्किनार रोड से लगे जंगलों को घेर लिया था, उसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, जिसमें जवान घायल हो गए।