छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
सड़क दुर्घटना : नहाने जा रही अधेड़ महिला को पिकअप ने कुचला, मौक़े पर मौत, हेल्पर चला रहा था वाहन

रविकांत तिवारी, देवभोग : डूमरबाहाल गॉव में आज सुबह उस वक्त चीख पुकार मच गया जब नहाने जा रही एक अधेड़ महिला को एक पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया।

हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप के चपेट में आते ही महिला की मौके पर मौत हो गईं। सूचना पर पहुँची देवभोग पुलिस ने मर्ग कायम को शव को पीएम के लिए भिजवाया दिया हैं।
वहीं पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया हैं। थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि आज सुबह डूमरबाहाल की मथुरा यादव(49) नहाने के लिए निकली थी।

इस दौरान पिकअप क्रमांक सीजी 04 जेडडी 1122 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए महिला को चपेट में ले लिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं।
पुलिस ने बताया कि वाहन बजाड़ी गॉव का हैं और उसे डूमरबाहाल का एक युवक चला रहा था,जो कि हेल्पर के रूप में वाहन में काम करता है।बाइट-: बसंत बघेल,थाना प्रभारी,देवभोग