पॉलिटिक्स
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कार्यवाही,, मात्र खाना पूर्ति- ऋषभ देवांगन
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कार्यवाही,, मात्र खाना पूर्ति – ऋषभ देवांगन
धमतरी – ऋषभ
देवांगना जी भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष गंगरेल मंडल ने सम्वाद के द्वारान हमे बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के बाद कार्यवाही मात्र खनान पूर्ति खानीद अधिकारी सनत साहू एवं जिला प्रशासन के संरक्षण मे ही महानदी में अवैध उदखनान हो रहा है। बार बार निरंतर शिकायत करने के बाद भी खनान जारी है।
जो खदाने काल तक वैध थी वो एक ही दिन मे अवैध कैसे हो गई कार्यवाही के नाम पर सिर्फ ट्रैक्टर हैवा लोगों के ऊपर ही कार्यवाही की जाती है जबकि खदानों के उपर करने के लिए चैन माउंटेन मशीन (2 बार से अधिक) होने पर राजसद होने का प्रावधान है वो आज तक क्यू नहीं किया गया हमारे द्वारा हमेश से मांग की जाती रही खदानों मे सीमा से अधिक क्षेत्रों मे खनन किया गया है तो खदानों का जल्द से जल्द सीमांकन करे,, सम्पूर्ण अवैध खनन खानीद अधिकारी सनत साहू के संरक्षण मे ही होता है अतः खनिद अधिकारी सनत साहू को जल्द से जल्द निलंबित की जाए
साथ ही सभी खदानों का सीमांकण कर जांच करे जितनी भी अवैध खनन सनत साहु के संरक्षण मे हुई है उस की वसूली की जाए
महानदी नदी के किनारे स्थित ग्राम तेन्दुकोना,, अमेठी दरारी परसूली जवरगांव लीलर भरारी इत्यादी ग्रामों मे आज भी JCB चैनमाउंट मशीन से खुदाई जारी है
प्रशासन की कार्यवाही मात्र एक दिखावा है
जो खदाने काल तक वैध थी वो एक ही दिन मे अवैध कैसे हो गई कार्यवाही के नाम पर सिर्फ ट्रैक्टर हैवा लोगों के ऊपर ही कार्यवाही की जाती है जबकि खदानों के उपर करने के लिए चैन माउंटेन मशीन (2 बार से अधिक) होने पर राजसद होने का प्रावधान है वो आज तक क्यू नहीं किया गया हमारे द्वारा हमेश से मांग की जाती रही खदानों मे सीमा से अधिक क्षेत्रों मे खनन किया गया है तो खदानों का जल्द से जल्द सीमांकन करे,, सम्पूर्ण अवैध खनन खानीद अधिकारी सनत साहू के संरक्षण मे ही होता है अतः खनिद अधिकारी सनत साहू को जल्द से जल्द निलंबित की जाए
साथ ही सभी खदानों का सीमांकण कर जांच करे जितनी भी अवैध खनन सनत साहु के संरक्षण मे हुई है उस की वसूली की जाए
महानदी नदी के किनारे स्थित ग्राम तेन्दुकोना,, अमेठी दरारी परसूली जवरगांव लीलर भरारी इत्यादी ग्रामों मे आज भी JCB चैनमाउंट मशीन से खुदाई जारी है
प्रशासन की कार्यवाही मात्र एक दिखावा है