नवापारा निषाद समाज ने सादगीमय ढंग से मनाया भक्त गुहा निषाद जयंती, समाजिकजन रहे उपस्थित

समाजिकजनों की उपस्थिति मे भगवान श्रीराम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण व भक्त गुहा निषाद की पूजा अर्चना
नवापारा राजिम :- नगर निषाद समाज द्वारा रविवार को भक्त गुहा जयंती मनाया गया. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निषाद समाज के तत्वावधान मे भक्त गुहा राज निषाद जयंती का आयोजन हुआ लेकिन कोरोना महामारी के प्रभाव के चलते सादगी पूर्ण आयोजन ही संपन्न हो पाया। समाज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे समाजिकजनों द्वारा संक्षिप्त रूप में मनाया गया। सम्पूर्ण आयोजन नगर के निषाद धर्मशाला में भगवान श्री रामचंद्र जी, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण जी एवं भक्त गुहा निषादराज की छायाचित्र पर पूजा अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर नगर निषाद समाज के अध्यक्ष पन्ना लाल निषाद, सुनील निषाद उपाध्यक्ष,सचिव कृष्णा निषाद,कोषाध्यक्ष भुनेश्वर निषाद, माखनलाल निषाद, कैलाश निषाद, सुजीत निषाद, बल्दू निषाद, लाला निषाद रवि निषाद, मंसा निषाद, गोकुल निषाद सहित समाजिकजन उपस्थित थे।