कोरोनाछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
कोरोना अपडेट : प्रदेश में आज 4120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई, रायपुर में सबसे ज्यादा केश…..

सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में 1185 मरीजों की हुई पहचान है।
अब प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर पहुची 7.75 प्रतिशत
वहीं अब तक 358 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
आज 4 लोगो की कोरोना से मौत हुई है।जिसमे रायपुर में 3 और बिलासपुर से 1
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब तक 222 लोग है होम आइसोलेट।
रायपुर :- देश में जहां लगातार कोरोना के नया वैरिएंट (new variant) पैर पसार रहा हैं. तो वहीं कोरोना के आंकड़े भी लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे है. 4120 छत्तीसगढ़ में आज बीते 24 घंटे में फिर नए केस सामने आए है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ो पर नज़र डालें तो प्रदेश में आज नए मरीज मिले वहीं 358 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।