छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
साल के पहले दिन नक्सलियों का तांडव शुरू, बैनर टांग कर दी चेतावनी

साल की शुरुआत में नक्सलियों ने सड़क काटा, टांगे बैनर। सड़क पर बैनर और लकड़ी डालकर किया मार्ग बाधित। कुटरू से करकेली सड़क पर नक्सलियों ने देर रात सड़क को कई जगह से काटा दीया है। जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई है। वहीं पुलिस मौके के लिए रवाना हुई है । नक्सलियों ने बैनर में बस्तर फाइटर की भर्ती में युवाओं के नही जाने का फरमान लिखा है।