प्रतापपुर BREAKING :- उचित मूल्य की दुकानों में बट रहा कीड़ा लगा चना, जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि के निरीक्षण मे खुलासा मौके पर लिया पंचनामा………..

प्रतापपुर /प्रतापपुर विकासखंड में उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को खराब और बदबूदार चने का वितरण किया जा रहा है। उपभोक्ताओं ने इस चने को लेकर नाराजगी जताई तो कुछ ने लेने से इंकार कर दिया। कुछ उपभोक्ता चना ले गए। घर जाकर देखा तो उसमें काले और घुने हुए चने के साथ-साथ बदबू आ रही थी। डेले भी बन गए हैं। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत प्रतापपुर कै अध्यक्ष जगत लाल आयाम और उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव के मदननगर उचित मूल्य की दुकान पर देखने को मिला। यहां कई उपभोक्ता चना लेने पहुंचे थे, जब उन्हें चना दिया गया तो उसकी क्वालिटी घटिया थी। चना जिसमें बदबू दौड़ रही थी उपभोक्ताओं को दे दिया गया।
बहारहाल प्रतापपुर विकासखंड में पिछले कई महीने से छत्तीसगढ़ सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड गोदाम करंजवार से जो चावल व चना शासकीय उचित मूल्य दुकानों को दिया जाता है वह काफी खराब किस्म का निकल रहा है ताजा मामला जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम वह उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव के विभिन्न शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के निरीक्षण व ग्रामीणों से मिली शिकायत पर निरीक्षण करने पर चना का जो सप्लाई दिया गया है उसके पैकेट के अंदर चना में कीड़े व खराब किस्म के चना होना पाया गया है
ज्ञात हो कि पूर्व में शासकीय उचित मूल्य दुकानों में लगातार खराब चावल आने की शिकायत आती रही है लेकिन जिले में बैठे अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं वही सामाजिक कार्यकर्ता जीशान खान ने खराब चने की शिकायत छत्तीसगढ़ शासन के जन शिकायत पोर्टल में भी किया है अब देखना है कि जिले में बैठे इस पर क्या कार्रवाई करते हैं शासन जहां लाखों करोड़ों रुपए लगाकर आम जनों को सस्ते दर पर चावल चना शक्कर उपलब्ध कराती है लेकिन उनके ही अधीनस्थ कर्मचारी उनकी योजनाओं को विफल करते नजर आ रहे हैं