
प्रतापपुर/जनपद पंचायत प्रतापपपुर के ग्राम पंचायत खोरमा करंजवार परिसर में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों का सम्मान किया गया। सम्मान पाकर मितानिन खुश हो गईं। जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव पत्रकार जिसान खान सरपंच खोरमा जालिम साय सरपंच करंजवार विक्रम सिह सहीत अन्य अतिथियों ने मितानिनों को शाल और श्रीफल से सम्मान किया मितानिनों की कार्य को प्रशंसा.
मितानिनों को वेतन नहीं दिया जाता है, ये केवल सामाजिक सेवा व प्रोत्साहन राशि पर ही लोगों की मदद करती हैं। मितानिनों की कार्यशैली में परिवर्तन भी देखा जा रहा है एवं समाज में उन्हें सम्मान भी मिल रहा है। गांव में मितानिनों को कई तरह के कार्य करने होते है जैसे- जचकी, टीकाकरण, बच्चों का वजन करना, आहार की जानकारी देना, नवजात के सात लक्षण इसके अतिरिक्त मलेरिया, दस्त, निमोनिया, बीमार नवजात, टीवी, कुष्ठ, पीलिया, कुपोषण, कृमि, गर्भवति पंजीयन, प्रसव पूर्व चार जांच, संस्थागत प्रसव, महिलाओं की खास समस्याएं सहित शासन-प्रशासन का कार्य भी निस्वार्थ भाव से करतीं हैं।