
प्रतापपुर : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दूसरी मंजिल पर बन रहे नये भवन का जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम एवं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में भारी अनियमितता मिली।
इस नये भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा लेंटर की ढलाई के लिए बांस का इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि लोक निर्माण विभाग के नियमानुसार लेंटर की ढलाई लोहे के पाइप लगाकर की जाती है। बांस लगाकर ढलाई करने से लेंटर में सीपेज होने लगता है जिसकी वजह से लेंटर झूल जाता है और कभी भी गिर सकता है।
गौरतलब है कि बच्चों के बैठने के लिए अभी स्कूल में पर्याप्त भवन नहीं हैं। इसलिए प्राइमरी स्कूल के बच्चों को सुबह और मिडिल एवं हाई स्कूल के बच्चों को दोपहर से दो शिफ्ट में बांट कर स्कूल लगाया जा रहा है। भवनों कि कमी को देखते हुए दूसरी मंजिल पर नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है।पर ठेकेदार घटिया निर्माण कर बच्चों कि जान से खेलने पर उतारू है।
इसके अलावा ठेकेदार के द्वारा लेंटर को कई भागों में बांट कर ढलाई कि जा रही है। जबकि नियमानुसार पूरा लेंटर एक बार में ही ढाला जाना चाहिए। इस तरह से हो रहे घटिया निर्माण को देखकर जनपद अध्यक्ष भड़क गए और ठेकेदार को उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए काम को रुकवा दिया था। उन्होंने ठेकेदार से कहा था कि स्टीमेट के आधार पर ही कार्य होना चाहिए बच्चों के लिए पढ़ने वाले भवन में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस पर ठेकेदार ने अपनी गलती को मानते हुए स्टीमेट के आधार पर ही कार्य कराने की बात कही थी। पर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ठेकेदार स्टीमेट के आधार पर कार्य न करा कर अपने हिसाब से ही कार्य करा रहा है। इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग सुरजपुर के एसडीओ हर्षद साहू से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि अगर बांस के सहारे लेंटर की ढलाई की जा रही है तो यह गलत है फिलहाल मैं रायपुर में हूं इसलिए इंजिनियर को भेजकर जांच करवाता हूं। शिकायत सही पाए जाने पर ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।