लोरमी : हरिजन शब्द लिखवाने के कारण प्रधान पाठक पर किया जा रहा है कार्यवाही का मांग

लोरमी :- रा मामला लोरमी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला डिलवापारा उरईकछार का है जहां के प्रधान पाठक के द्वारा पाठशाला तालिका में अनुसूचित जाति लिखवाने के जगह (हरिजन शब्द) लिखवा दिया गया है जिसके विरोध में आज अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ के लोरमी ब्लाक के पदाधिकारियों के द्वारा नायब तहसीलदार को लोरमी एसडीएम के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है और प्रधान पाठक के ऊपर कार्यवाही करने की मांग किया गया, आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के द्वारा हरिजन शब्द कहे जाने पर संवैधानिक रूप से रोक लगा दिया गया है उसके बाद भी प्रधान पाठक के द्वारा पाठशाला तालिका में हरिजन शब्द लिखवाया गया है जिसके कारण लोरमी के अनुसूचित जाति में बहोत आक्रोश देखा गया है वही प्रधान पाठक के ऊपर कार्यवाही की मांग किया गया है और यह भी कहा गया है ।
कि अगर प्रधान पाठक के ऊपर 1 हफ्ते के अंदर कार्यवाही नहीं किया जाता तो हमारे द्वारा सडक पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगी । वही इस बीच उपस्थित रहे अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी भोला सतनामी , कार्यकारणी ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी बालक दास सतनामी , मुंगेली जिला उपाध्यक्ष योगेश सतनामी, युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद सतनामी, युवा प्रकोष्ठ लोरमी उपाध्यक्ष इतवारी सतनामी एवं संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।