एक घण्टे के भीतर दो ट्रक अवैध धान जब्त, दोरनापाल पुलिस ने की कार्रवाई……..
आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छ 0 ग 0 में धान खरीदी प्रारम्भ करने का माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा घोषणा की गयी है जिसके तारतम्य में श्रीमान सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेन्य , श्री ओम चंदेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दोरनापाल श्री निशांत पाठक के मार्गदर्शन में जिला सुकमा थाना दोरनापाल के सीमावर्तीय राज्य ओड़िसा से अवैध थान लाकर छत्तीसगढ़ में कोई भी खपा पाये कि आदेश पर आज दिनांक को थाना के सामने थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के द्वारा एम ० सी ० पी ० कार्यवाही की जा रही थी कार्यवाही दौरान दो ट्रक वाहन क्रमांक OD – 05 – A2-2465 एवं OD – 05 – AS – 2957 को रूकवाकर चालकों से पूछताछ करने पर वाहन में धान भरा हुआ होना पाया गया वाहन चालक शिव प्रसाद राउत राय व एम ० के ० नव किशोर के द्वारा बताया गया जिन्हें धान के वैद्य परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर गोल – मोल देने लगे , अवैध रूप से धान खपाने की अंदेशा होने पर थाना के सामने वाहनों को खड़ा कर श्रीमान एसडीएम कोन्टा को पत्राचार कर उचित कार्यवाही किया गया तथा फोन के माध्यम से अवगत करायी गयी ।