छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
रायपुर: CRPF जवान की बेटी की जिंदा जलकर मौत…..कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तड़के हुआ हादसा….देर रात चले छठ पूजा के अनुष्ठान के बीच दर्दनाक खबर…

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में देर रात चले छठ पूजा के अनुष्ठान के बीच दर्दनाक खबर सामने आई है। कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ब्लाक नंबर 11 के चौथे माले आग लगाने से CRPF जवान की बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना तड़के सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुई है। हादसे के वक्त घर पर दो भाई बहन और मांं सो रहे थे। मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है। बताया जा रहा है जब ये घटना हुई उस वक़्त सीआपीएफ जवान ड्यूटी पर थे।