प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन – ऑनलाइन क्रिकेट गेम जुआ सट्टा है, युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद – जनता कांग्रेस

सभी खिलाड़ी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा जुआ में व्यस्त इसलिए हुआ भारत की हार,धर्म की आड़ लेना गलत – संतोष सोनवानी
धनेश आडिल पलारी:- भारत देश मे खेल का महत्व हार जीत से नही भावनाओं से होता है आज खेल में क्रिकेट देश के सभी युवाओं,लोगों की पहली पसंद है पर कुछ वर्षों से अब क्रिकेट खेल भावना नही रहा एक पैसा कमाने का धंधा हो गया है।
आज जिला बलौदाबाजार भाटापारा कलेक्ट्रेट में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संतोष सोनवानी ने माननीय प्रधानमंत्री के नाम अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
संतोष सोनवानी ने माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि क्रिकेट में भारत की हार का कारण खिलाड़ी नही उनके पैसा कमाने का लालच है,सभी खिलाड़ी ऑनलाइन क्रिकेट गेम (सट्टा जुआ) में व्यस्त है अब उनके अंदर खिलाड़ी नही एक जुआरी है क्रिकेट अब खेल नही धंधा है।

खेल के नाम पर ऑनलाइन जुआ सट्टा से लाखों करोड़ों परिवार बर्बाद हो रहे हैं ना सरकार ध्यान दे रही है ना प्रशासन और ना ही बीसीसीआई ध्यान दे रही है। देश का मान सम्मान अब दिखावे मात्र रह गया है। खेल में अब जाति, धर्म के नाम पर लड़ाया जा रहा है, राजनीति रोटी सेकी जा रही है। इस तरह के ऑनलाइन खेल (जुआ सट्टा) बन्द होने चाहिए जिससे समाज,परिवार बर्बाद हो रहे हो और सभी खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए खेल को सिर्फ खेल भावना से खेलने बात कहा। ज्ञापन में माननीय प्रधानमंत्री से निवेदन करते हुए लिखा है कि ड्रीम 11 जैसे कई गेम जुआ,सट्टा में एप्प के माध्यम से पैसा लगाने का टीवी में विज्ञापन खुद खिलाड़ी कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों का अपना अलग अलग ऐप है जैसे Howzat, MPL, Dream11, Paytm First, Real 11, और My 11 Circle है। इसलिए सरकार द्वारा ऑनलाइन खेल के लिए गाइडलाइंस जारी की जावें जिससे सभी खिलाड़ी सिर्फ खेल के रूप में देखें ना कि पैसा कमाने का धंधा बनाये।
ज्ञापन देने वाले में जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष संतोष सोनवानी के साथ जिलाध्यक्ष संतोष चंद्रा, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा कमलेश सोनवानी, नीलेश घृतलहरे,जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ पवन साहू,जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक निषाद,ब्लॉक उपाध्यक्ष बिलाईगढ़ मनोज चंद्रा, जिलाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अनिल जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा कसडोल हीरालाल भारद्वाज,सुकलेश पुरैना,अजय साहू,जीतराम साहू,निखिल निषाद,लक्ष्मी प्रसाद चंद्रा एवं संतोष ध्रुव उपस्थित रहे।